Subscribe Us

अपना पीसी फास्ट कैसे करे ?

 

स्लो पीसी का स्पिड फास्ट बनाने के पाच तरीके

अपना पीसी फास्ट करे

जब भी आपका पीसी बार-बार हैंग कर रहा है या फिर उसकी स्पीड कम हो गई है, लैपटॉप, पीसी की स्पीड स्लो होने के कई कारण हो सकते हैं। जो की हमे पता नही होते है।जैसे उसमें वॉयरस आना, मेमरी स्पेस न होना। लेकिन अगर आपने हाल ही में नया पीसी खरीदा है फिर भी उसकी स्पीड काफी कम है तो इसके पीछे आपके पीसी में इंस्टॉल ढेर सारी एप्लीकेशनें हो सकती है ।या फिर उसमें काई वॉयरस या फिर मालवेअर भी आ सकता है पीसी में पहले से इंस्टॉल एप्लीकेशन भी कभी-कभी स्पीड स्लो कर सकती हैं। ऐसे में पीसी स्पीड को बढ़ाने के लिए इन एप्लीकेशनों को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए साथ ही एंटीवॉयरस से पीसी स्कैन भी कराते रहना चाहिए। और अपडेट करना चाहिए ।

Msconfig

जब  आप अपना पीसी ऑन करते हैं तो उसमें कई ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो अपने आप रन करने लगते हैं । लेकिन उन प्रोग्राम की हमें कोई खास जरूरत नहीं पड़ती, ये हमारे पीसी की स्पीड को स्लो कर देते हैं। इन प्रोग्राम को बंद करने लिए Start बटन में जाकर Run ऑप्शन में क्लिक करके msconfig टाइप करें और बाद में ओके ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Uninstall programs

आपके पीसी में कई ऐसे सॉफ्टवेअर होते हैं जिनका प्रयोग आप कभी न करते हों लेकिन ये पीसी में फालतू का स्पेस घेरतें हैं। इसी वजहसे पीसी का स्पीड कम हो जाता है ।इन प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले कंट्रोल पैनल में जाएं फिर प्रोग्राम और फीचर ऑप्शन पर क्लिक करें वहां पर जाकर जो भी सॉफ्टवेयर बेकार लगे उसे अनइंस्टॉल कर दें।

Delete temp files

जब भी आप अपने पीसी में कोई सॉफ्टवेअर रन कराते है तो कुछ टेंम्पररी फाइल बना देता है फिर चाहे आप उसे बंद क्यों न कर दें। काफी समय होने के बाद ये सभी फाइल इतनी अधिक मात्रा में हो जाती हैं कि ये पीसी की स्पीड स्लो कर देती है इन टेम्पररी फाइल को डिलिट करने के लिए 1 ) Go to Start > Run> type में जाकर  temp लिखें और C >A दबाकर सिलेक्ट करके शिफ्ट और डिलेट बटन दबाकर OK ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसी तरह उपरका फॉरमुला इस्तमाल करके %temp% ,recent,prefetch का प्रयोग करे और बढाए अपणी पीसी स्पीड बेहतरीन तरीकेसे ।

Antivirus

कंप्यूटर में कई वॉयरस और दूसरे स्वॉफ्टवेअर, ऐडवेयर वॉयरस आते रहते हैं जो आपके पीसी की स्पीड स्लो कर सकते हैं। इसलिए कमसे  कम हफ्ते में एक बार अपने पीसी को फुल स्कैन जरूर कराएं। और उपर दी गयी स्टेप्स को यूज करे।अगर आपके पीसी में एंटीवॉयरस नहीं हैं तो नेट से एक महिने फ्री ट्रॉयल के लिए कई एंटीवॉयरस उपलब्ध हैं जिन्हें आप इंस्टॉल कर सकते हैं।

Close tabs

पीसी पर काम करते हुए एक साथ ढेर सारे टैब ओपन ना करे । उससेही आपके पीसी की स्पीड कम हो सकती है । अगर आपका पीसी पुराना है और इंटरनेट स्पीड स्लो भी है तो एक साथ ढेर सारे टैब किसी भी ब्राउजर में ओपन ना करें।

Post a Comment

0 Comments